भारत सरकार 100 जिलों में लड़कियों को बचाने और शिक्षा देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP) स्कीम लॉन्च करेगी. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मेगन माइलन के डॉक्यूमेंट्री 'आफ्टर माई गार्डन ग्रोज' के रिलीज होने के मौके पर इसकी घोषणा की. यह फिल्म पश्चिम बंगाल में लड़कियों को सशक्त करने में आंगनबाड़ी वर्कर्स की भूमिका पर आधारित है.
गांधी ने कहा, 'कई जिलों के कलक्टर से इस स्कीम के बारे में बात की जा रही है, इस महीने ही इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली जाएंगी.'
फिल्म के निर्देशक माइलन ने कहा, 'यह डॉक्यूमेंट्री उन महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने सभी समाजिक कुरीतियों के बावजूद भी अपना काम किया और समाज के बीच एक मिसाल पेश की.'