scorecardresearch
 

हर जिले में खुलेंगी आधुनिक प्रयोगशालाएं: स्‍मृति ईरानी

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि छात्रों के नये विचारों का समावेश करने के लिए देश के प्रत्येक जिले में आविष्कारी प्रयोगशालायें स्थापित की जायेंगी. इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों एवं विश्वविद्यालय स्तर पर शोध को बढ़ावा देना होगा.

Advertisement
X
Smriti Irani
Smriti Irani

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि छात्रों के नये विचारों का समावेश करने के लिए देश के प्रत्येक जिले में आविष्कारी प्रयोगशालायें स्थापित की जायेंगी. इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों एवं विश्वविद्यालय स्तर पर शोध को बढ़ावा देना होगा.

Advertisement

ईरानी ने कहा कि महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में आधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित की जायेगी जहां छात्र अपने नये विचारों को विकसित कर पायेंगे.

उन्होंने कहा, ‘इन प्रयोगशालाओं को प्रस्तावित उद्योग अकादमी गठजोड़ पर उच्च शिक्षा परिषद के साथ जोड़ा जायेगा ताकि ऐसे नये विचार जिसमें कुछ अलग और नया करने की क्षमता हों वे व्यर्थ नहीं जायें.'

माइक्रोसाफ्ट के एक कार्यक्रम के दौरान स्मृति ने कहा, 'हम एक कोष शुरू करेंगे जो नए आविष्कारों को करने में मदद देगा. इसे अगले वर्ष की शुरूआत में लांच किया जायेगा.' समारोह में कंपनी के सीईओ सत्य नडेला भी उपस्थित थे.

स्मृति ने कहा कि देश के युवाओं से काफी उम्मीदें हैं और सरकार ने उनके लाभ के लिए कई कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनायी है. हम बेहतर कल के वादे के साथ आये हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का इरादा रखती है क्योंकि उन्हें भाजपा सरकार से काफी उम्मीदें हैं.

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि इन उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए उनके मंत्रालय ने उद्योग अकादमिक सहयोग से संबंधित उच्च शिक्षा परिषद स्थापित करने का प्रस्ताव किया है.

Advertisement
Advertisement