दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने केंद्र सरकार से ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) में भारी अनियमितताओं की बात कहते हुए परीक्षा दोबारा से करानी की मांग की है. डीएमए ने आंसर की के भी लीक होने की बात कही है. ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट परीक्षा 3 मई को आयोजित की गई थी.
डीएमए के मानद सचिव आलोक भंडारी ने संवाददाताओं से कहा, 'हम केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से एआईपीएमटी परीक्षा जल्द से जल्द दोबारा आयोजित कराने की मांग करते हैं, ताकि मेहनती और ईमानदार स्टूडेंट्स का भविष्य सुरक्षित हो सके.'
उल्लेखनीय है कि एआईपीएमटी एग्जाम की आंसर की लीक करने के आरोप में हरियाणा में दो डेंटिस्ट और एक एमबीबीएस स्टूडेंट्स समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस संबंध में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि AIPMT परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने से जो लोग लाभान्वित हुए हैं उनकी पहचान नहीं हो पाई है, और अगर परीक्षा की सत्यता पर जरा भी संदेह है तो वह परीक्षा दोबारा कराए जाने की याचिका पर विचार करेगी.
इनपुट: IANS