scorecardresearch
 

एजुकेश्‍ान पर सब्सिडी को लेकर अहम बदलाव करेगी सरकार!

केंद्र सरकार शिक्षा पर दी जा रही ब्याज सब्सिडी को आधा करने की तैयारी में है. ऐसा किए जाने के पीछे वजह यह है कि जितना बजट ब्याज सब्सिडी के लिए दिया गया था उससे ज्यादा के दावे सरकार के पास आ गए हैं. इसलिए सरकार ब्याज सब्सिडी में कटौती करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

केंद्र सरकार शिक्षा पर दी जा रही ब्याज सब्सिडी को आधा करने की तैयारी में है. ऐसा किए जाने के पीछे वजह यह है कि जितना बजट ब्याज सब्सिडी के लिए दिया गया था उससे ज्यादा के दावे सरकार के पास आ गए हैं. इसलिए सरकार ब्याज सब्सिडी में कटौती करने की तैयारी कर रही है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है. हालांकि इस मसले पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

Advertisement

यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा के पेपर लीक की पूरी हकीकत
सरकारी नौकरी पाना चा‍हते हैं तो REIL  में है सुनहरा अवसर

मंत्रालय ने पेशेवर शिक्षा के लिए 2009 में ब्याज सब्सिडी योजना शुरू की थी. जो अप्रैल 2009-10 से लागू हुई. इसके तहत साढ़े चार लाख सालाना आय वाले अभिभावकों के बच्चों को शिक्षा पर लगने वाले ब्याज की भरपाई मंत्रालय द्वारा की जाती है. इस सुविधा का लाभ करीब 25 लाख स्‍टूडेंट्स ले रहे हैं. पिछले चार सालों में करीब 60 हजार करोड़ रुपये ऋण इस योजना के तहत दिए गए हैं.

मंत्रालय की तरफ से दिए गए प्रस्ताव के अनुसार ब्याज पर सब्सिडी को 50 फीसदी रखा जाएगा. यानी जो ब्याज बनेगा आधा छात्रों को खुद ही उठाना पड़ेगा और आधा सरकार भरेगी. इससे बीटेक कोर्स के लिए छह लाख का ऋण लेने वाले परिवार को हर साल करीब 50 हजार रुपये की चपत लगेगी.

Advertisement
Advertisement