scorecardresearch
 

बिजनेस शुरू करने के लिए युवाओं को मिलेगा कर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टेंड अप इंडिया’ अभियान की घोषणा के बीच गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि उनकी सरकार बैंक अधिकारियों के साथ बैठकें करेगी ताकि उन युवाओं को कर्ज दिया जा सके जो कि अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.

Advertisement
X
Anandiben Patel
Anandiben Patel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टेंड अप इंडिया’ अभियान की घोषणा के बीच गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि उनकी सरकार बैंक अधिकारियों के साथ बैठकें करेगी ताकि उन युवाओं को कर्ज दिया जा सके जो कि अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.

Advertisement

आनंदीबेन माहीसागर जिले के लूनावाडा कस्बे में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद समारोह को संबोधित कर रही थीं. इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम इसी कस्बे में आयोजित किया गया.

पटेल ने कहा, ‘हमारे युवाओं के स्किल्स को काम में लाने की दिशा में कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टेंड अप इंडिया’ की घोषणा की है.’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की अपील को बैंकों के पास लेकर जाने के लिए, बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ताकि खुद का बिजनेस शुरू करने के इच्छुक युवाओं को कर्ज उपलब्ध कराया जाए.’ पटेल ने राज्य में चार जगहों पर चार कौशल विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की.

स्वच्छ व हरित पहल के तहत मुख्यमंत्री ने राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि राज्य के आठ शहरों व 159 कस्बों में 100 प्रतिशत घरों में शौचालय हैं. ग्रामीण इलाकों में आठ लाख शौचालय बनाए गए हैं.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement