मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) , भोपाल ने फॉरेस्ट गॉर्ड के पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 28 मई, 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों की कुल संख्या: 2,400
योग्यता: उम्मीदवार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल या समकक्ष संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए.
उम्र सीमा: अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
वेतनमान: 5,200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये तक और ग्रेड पे 1,900 रुपये हर महीने
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अलावा शारीरिक क्षमता परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन 16 अगस्त, 2015 को किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए या किसी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर लॉग इन करें.