केंद्र सरकार आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी यूनिवर्सिटी बनाने की योजना बना रही है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस तरह की यूनिवसिर्टी बनाए जाने को लेकर संभावना का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है, जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
इस घोषणा को करते हुए मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि कला रचनात्मकता को बढ़ाने का जरिया है. इस क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना मानव विकास, अभिव्यक्ति , रचनात्मक विचारों को नए अायाम देना है.
आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी यूनिवर्सिटी बनाने की योजना के लिए बनाई गई समिति में पांच सदस्य हैं, जिसकी अध्यक्षता मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अमरजीत सिन्हा क रेंगे. इसके अलावा इस समिति में कपड़ा मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सदस्यों को शामिल किया जाएगा.