scorecardresearch
 

कला के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बनेगी आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी यूनिवर्सिटी

केंद्र सरकार आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी यूनिवर्सिटी बनाने की योजना बना रही है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस तरह की यूनिवसिर्टी बनाए जाने को लेकर संभावना का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है.

Advertisement
X
Art and Craft
Art and Craft

केंद्र सरकार आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी यूनिवर्सिटी बनाने की योजना बना रही है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस तरह की यूनिवसिर्टी बनाए जाने को लेकर संभावना का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है, जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

Advertisement

इस घोषणा को करते हुए मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि कला रचनात्‍मकता को बढ़ाने का जरिया है. इस क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना मानव विकास, अभिव्यक्ति , रचनात्मक विचारों को नए अायाम देना है.

आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी यूनिवर्सिटी बनाने की योजना के लिए बनाई गई समिति में पांच सदस्य हैं, जिसकी अध्‍यक्षता मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव अमरजीत सिन्हा क रेंगे. इसके अलावा इस समिति में कपड़ा मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सदस्यों को शामिल किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement