भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में महिला सशक्तिकरण की पहल करते हुए सरकार ने सैन्यदल में युवा महिला ऑफिसरों को पहली बार भर्ती करने का फैसला किया गया है.
इन महिला ऑफिसरों को भारत-चीन सीमा से सटे नाथुला दर्रा जैसी जगहों पर तैनात करने का फैसला भी किया गया है. ITBP 1962 में अपनी स्थापना के बाद से चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की 3,488 किलोमीटर के इलाके की सुरक्षा कर रहा है. हिमालय से सटे बर्फीले ओर दुर्गम बॉर्डर पर काम के कठित हालातों को देखते हुए इसमें महिला अधिकारियों को कभी भी शामिल नहीं किया गया.
ITBP के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पहली बार ITBP में महिला ऑफिसरों की भर्ती के लिए सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय भर्ती नियमों में संशोधन के लिए जल्द ही एक आदेश जारी करेगा. उम्मीद है कि UPSC इस साल ही इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर देगा.
-इनपुट भाषा से