सरकार ने अल्पसंख्यकों में शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति से निपटने के मद्देनजर और मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन को नवीनीकरण की मंजूरी दे दी.
सरकार ने एक बयान में कहा, सरकारी और पेशेवर विशेषज्ञों के साथ प्रशासन , अकादमिक और वित्त क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव वाले कर्मियों से यह लैस होगा. संस्था के नवीनीकरण की मंजूरी अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला की अध्यक्षता में फाउंडेशन की आम सभा की एक बैठक में दी गई.
बयान के अनुसार, मंत्री ने हालांकि यह साफ किया कि फाउंडेशन की संरचना और उसके मूलभूत उद्देश्यों में बदलाव नहीं होगा.
इनपुट: भाषा