अब स्कूलों के टीचर्स भी पढ़ाई करेंगे, दरअसल सरकार की जल्द ही टीचर्स के लिए रिफ्रेशर कोर्स शुरू करने की योजना है. सरकार चाहती है कि टीचर्स को लेटेस्ट डेवलपमेंट की जानकारी होनी चाहिए. इस योजना पर नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन काम कर रही है.
टीचर्स के लिए शुरू होने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स में योगा, इंफोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी जैसे विषय शामिल किए जाएंगे. इससे पहले भी सरकार ने अगले सत्र से एमएड और बीएड की डिग्रियों को दो साल का कर दिया है. राज्य शिक्षा मंत्री का कहना है कि अब बारहवीं के बाद भी बीएड डिग्री ली जा सकेगी.
इसके अलावा जो कैंडिडेट्स प्राइमरी स्कूल टीचर बनना चाहते हैं वो बारहवीं के बाद दो साल का डिप्लोमा कर सकते हैं.