scorecardresearch
 

डीयू में इसी साल से 4 साल में ग्रेजुएशन

डीयू में आने वाले सत्र से डिग्री कोर्स 4 साल का होने जा रहा है. करीब 2 महीने बाद नया सत्र शुरू होने वाला है. लेकिन अभी तक नया सिलेबस तैयार नहीं हो पाया है. डीयू की इस हड़बड़ी के खिलाफ टीचर्स ने विरोध और तेज कर दिया है.

Advertisement
X

डीयू में आने वाले सत्र से डिग्री कोर्स 4 साल का होने जा रहा है. करीब 2 महीने बाद नया सत्र शुरू होने वाला है. लेकिन अभी तक नया सिलेबस तैयार नहीं हो पाया है. डीयू की इस हड़बड़ी के खिलाफ टीचर्स ने विरोध और तेज कर दिया है.

डीयू में करीब 2 महीने बाद तमाम विषयों के सिलेबस बदल जायेंगे. लेकिन नये सत्र में क्या पढ़ाया जायेगा. सिलेबस में क्या होगा, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. तमाम विभागों को डीयू प्रशासन द्वारा जारी की गई डेडलाइन पार हो चुकी है. ताजा डेडलाइन बुधवार की तय की गई थी. लेकिन इस बार भी काम पूरा नहीं हो पाया.

हालांकि 4 साल के कोर्स का प्रारूप जारी किया जा चुका है, जिसके मुताबिक तमाम छात्रों को 11 फाउंडेशन कोर्स पढने ज़रूरी होंगें जिसमें हिंदी हिस्ट्री और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं. हालांकि इसका भी विरोध शुरू हो चुका है. नॉर्थ ईस्ट राज्यों के छात्रों ने हिंदी को आवश्यक विषय बनाने का विरोध शुरू कर दिया है.

इसके अलावा इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिज़िकल एजुकेशन कॉलेज ने डीयू प्रशासन को पत्र लिखकर नये कोर्स के प्रारूप को खारिज कर दिया है. जाहिर है टीचर्स, स्टूडेंट्स और कॉलेजों का चौतरफा विरोध जारी है. ऐसे में डीयू वीसी का ये महत्वाकांक्षी प्रोग्राम कैसे परवान चढ़ पायेगा, इस पर तमाम डीयू प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.

Advertisement
Advertisement