एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा में 27 फरवरी को एल्युमनाई मीट का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. इस मौके पर संस्थान के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री रमन बत्रा, डाइरेक्टर जनरल डॉ पांडे बी बी लाल के साथ सभी निदेशक समेत डिपार्टमेंट हेड शामिल हुए.
संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार ने अपने संदेश में भूतपूर्व छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने यह भी कहा कि स्टूडेंट्स के सहयोग से ही संस्थान नई उपलब्धियों को प्राप्त कर सकता है.
डॉ पांडे बी बी लाल ने स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत से मिलने वाले परिणामों की प्राथमिकता और जीवन में एक अच्छा नागरिक बनने पर जोर दिया. संस्थान के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री रमन बत्रा ने एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा की स्थापना से लेकर आज तक की उपलब्धियों के बारे में अपने विचार रखे.
एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री रमन बत्रा ने संस्थान की चेयरपर्सन डॉ सरोजिनी अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल और एएमडी डॉ नीमा अग्रवाल का भी शुभकामना संदेश भूतपूर्व छात्रों को दिया.
इस प्रोग्रम में स्टूडेंट्स ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री रमन बत्रा, डायरेक्टर जनरल डॉ पांडे बी बी लाल तथा विभागाध्यक्षों ने एल्युमनाई को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो राजदेव तिवारी ने आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया.