scorecardresearch
 

Gujarat Board 10th Result 2024: गुजरात बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 82.56% स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी

Gujarat Board 10th Result 2024: स्टूडेंट्स को मार्कशीट सहित सर्टिफिकेट पाने के लिए थोडा इंतजार करना होगा. गुजरात बोर्ड की तरफ से जल्द ही स्टूडेंट्स के मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्कूल को भेजे जाएंगे, जिसकी तारीख बोर्ड की तरफ से जल्द ही घोषित होगी.

Advertisement
X
गुजरात बोर्ड ने जारी किया दसवीं का रिजल्ट
गुजरात बोर्ड ने जारी किया दसवीं का रिजल्ट

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड (GSEB) ने 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है. गुजरात बोर्ड ने मार्च महीने में दसवीं की परीक्षा आयोजित की थी, जिसका रिजल्ट 82.56 फीसदी घोषित हुआ है. इस एग्जाम को 699598 स्टूडेंट्स ने दिया था, जिनमें से 577556 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं. इस साल दसवीं बोर्ड का 82.56 प्रतिशत रिजल्ट जारी हुआ है. पिछले साल दसवीं बोर्ड का रिजल्ट 64.62 प्रतिशत था, मतलब पिछले साल के मुकाबले इस साल 17.94 प्रतिशत रिजल्ट बढ़ा है. 

Advertisement

दसवीं बोर्ड एग्जाम में 160451 ऐसे छात्र भी बैठे थे, जो पिछले साल फेल हो गए थे. इनमें से 78715 पास हुए. गुजरात बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट की बात करें तो, A1 ग्रेड यानी की 91-100 की रेंज में मार्क हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 23247 रही.

86.69 प्रतिशत छात्राएं और 79.12 प्रतिशत छात्र हुए पास

दसवीं बोर्ड का 82.56 प्रतिशत रिजल्ट जारी किया गया है, ऐसे में 86.69 प्रतिशत छात्राएं और 79.12 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. दसवीं बोर्ड एग्जाम, राज्य के 981 केंद्रों पर आयोजित किया गया था, जिसमें सबसे ज्यादा रिजल्ट भावनगर जिले के तलगाजराड़ा केंद्र का 100 प्रतिशत रहा और सबसे कम रिजल्ट गिर सोमनाथ जिले के तड केंद्र का 41.13 प्रतिशत रहा.

गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सुबह 8 बजे वेबसाइट www.gseb.org पर जारी किया गया. दसवीं के स्टूडेंट्स अपना सीट नंबर डालकर ओनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड की वेबसाईट के अलावा गुजरात बोर्ड की तरफ से व्हाट्सएप नंबर 6357300971 भी जारी किया गया है. विद्यार्थी इस पर अपना सीट नंबर भेजकर रिजल्ट प्राप्त कर सकते है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: HP Board 10th Result 2024 Out: यहां रोल नंबर डालकर चेक करें एचपी 10वीं बोर्ड रिजल्ट, aajtak पर एक्टिव हुआ लिंक

फेल होने वाले कब दे सकेंगे एग्जाम?

परीक्षा में जिनका परिणाम NEED IMPROVEMENT आया है, वो अपने रिजल्ट में सुधार कर सकेंगे. तीन विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा जून महीने के आखिरी हिस्से में आयोजित की जाएगी.

स्टूडेंट्स को मार्कशीट सहित सर्टिफिकेट पाने के लिए थोडा इंतजार करना होगा. गुजरात बोर्ड की तरफ से जल्द ही स्टूडेंट्स के मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्कूल को भेजे जाएंगे, जिसकी तारीख बोर्ड की तरफ से जल्द ही घोषित होगी. बता दें कि, गुजरात बोर्ड द्वारा मार्च में आयोजित की गई दसवीं बोर्ड परीक्षा में करीब 9 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे.

बता दें कि 100 फीसदी रिजल्ट वाले स्कूलों की संख्या 1389 है, जो पिछले साल 272 थी. 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों की संख्या 264 है. इसके अलावा, राज्य में 70 स्कूलों का रिजल्ट 0 फीसदी रहा. वहीं, ए1 ग्रेड वाले विद्यार्थियों की संख्या 23247 और बी2 ग्रेड वाले विद्यार्थियों की संख्या 78893 रही.

Gujarat 10th result
टॉपर स्टूडेंट

यह भी पढ़ें: WB Madrasah Board Result 2024 OUT: इस Direct Link पर चेक करें पश्चिम बंगाल HM, आलिम और फाजिल बोर्ड रिजल्ट

Advertisement

लड़कियों ने मारी बाजी

10वीं बोर्ड के नतीजों में एक बार फिर लड़कियां आगे रहीं. कक्षा 10 के लिए लड़कियों का परिणाम 86.69 फीसदी रहा. कक्षा 10 अंग्रेजी माध्यम का परिणाम 92.52 फीसदी रहा. गुजराती माध्यम में कक्षा 10 का परिणाम 81.17 फीसदी रहा. वहीं आगर हिंदी माध्यम की बात की जाए, तो इसमें कक्षा 10 का परिणाम 75.90 फीसदी रहा.

(दुर्गेश मेहता के इनपुट के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement