scorecardresearch
 

गुजरात बोर्ड का 10वीं का रिजल्‍ट जारी, 10 सालों में सबसे खराब रिजल्ट

गुजरात बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्‍ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गुजरात बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्‍ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह गुजरात का पिछले 10 सालों में सबसे खराब रिजल्ट है. इसमें करीब 8 लाख 80 हजार स्‍टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं. राज्य में सिर्फ 54.42 फीसदी स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. इसमें 61.53 फीसदी लड़कियां है जबकि 50.17 फीसदी लड़के हैं. इंग्लिश मीडियम का रिजल्ट सबसे बेहतर है, इस माध्यम से 91.11 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि गुजराती माध्यम से सिर्फ 51.33 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास होने में कामयाब हुए. रिपोर्ट के मुताबिक 10 लाख स्‍टूडेंट ने 10वीं की परीक्षा दी थी.

पिछले सालों में 10वीं का रिजल्ट:
2011 - 71.06
2012 - 69.10
2013 -65.12
2014 - 63.85
2015 - 54.42

GSEB गुजरात का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्‍था ने मार्च-अप्रैल महीने में 2014-2015 सेशन के 10वीं क्‍लास के एग्‍जाम करवाए थे.

Advertisement
Advertisement