गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 67.50% छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट सुबह 8 बजे जारी किए गए हैं.
जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इसी के साथ छात्र रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा xamresults.net और indiaresults.com पर भी देख सकते हैं.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों का टॉपर बना DTC बस ड्राइवर का बेटा
ये हैं 10वीं के टॉपर्स
- सावनी हिल ईश्वरभाई: 600 में से 594 अंक हासिल कर 99 प्रतिशत के साथ 10वीं कक्षा पास की है.
- लाडनी कृषि हिमांशुकुमार: 600 में से 589 अंक हासिल किए हैं.
- हिंगराजिया प्रियालकुमार जितुभाई: 600 में से 586 अंक हासिल किए हैं.
CBSE 12th Result: चाहत को मिली 3rd रैंक, अब करेंगी ये खास कोर्स
इस साल कुल 5,68,192 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की है. वहीं असफल छात्रों की संख्या 5,28,689 है. इस बार, कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 11,03,854 छात्र शामिल हुए थे.
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं.
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
CBSE: 11 लाख छात्रों का इंतजार खत्म जारी हुए 12वीं के नतीजे
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल परीक्षा के लिए 6,85,462 लड़के शामिल हुए थे. जिनमें से 3,14,510 पास हुए हैं. लड़कों का कुल पास प्रतिशत 45.88 प्रतिशत है.
वहीं परीक्षाओं के लिए कुल 4,18,392 लड़कियां शामिल हुई थी. जिनमें से 2,53,682 लड़कियां पास हुई हैं. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 60.63 प्रतिशत है. कह सकते हैं परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है.