दक्षिणी गुजरात के वापी में राज्य सरकार प्लास्ट इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी शुरू करेगी. देश की प्लास्टिक इंडस्ट्री को ट्रेंड मैनपावर उपलब्ध कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के गठन का फैसला किया गया है.
इस योजना को अमेरिकी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर चलाए जाने की प्लानिंग की जा रही है. इसके लिए गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन 40 एकड़ जमीन मुहैया कराएगा.
दुनिया के प्लास्टिक मार्केट में भारत की हिस्सेदारी केवल 3 फीसदी है. देश में प्लास्टिक की प्रति व्यक्ति खपत 9 किग्रा है जबकि चीन में यह 40 किग्रा और पूरे विश्व में 120 किग्रा है.इसके अलावा देश में केवल 30 फीसदी प्लास्टिक की ही रीसाइक्लिंग होती है.