गुजरात यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस (एमसीए) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म हो चुका है.
यूनिवर्सिटी में फिलहाल एमसीए और एमबीए के लिए काफी सीटें खाली हैं. 25004 सीटों के लिए फिलहाल 7000 स्टूडेंट्स ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है.एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज (एसीपीसी) के मुताबिक एमसीए के 87 कॉलेजों में 6580 सीटें हैं और 108 एमबीए कॉलजों में 10420 सीटें हैं.
अधिकारियों की मानें तो 30 फीसदी स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो अपनी पसंद का कॉलेज नहीं मिलने पर एडमिशन नहीं लेते.पिछले साल 15,000 सीटे खाली रह गई थी. कमेटी की माने तो पिछले 3 सालों में 29 एमबीए और 13 एमसीए कॉलेज बंद हो चुके हैं.