scorecardresearch
 

गुजरात 12वीं में हासिल किए 99.9 पर्सेंटाइल, अब बनेगा जैन भिक्षु

गुजरात बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाले वार्शिल शाह ने ऐसी बात कही है, जो पूरे देश के लिए चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement
X
वार्शिल शाह
वार्शिल शाह

Advertisement

12वीं बोर्ड में टॉप करना भला किस छात्र का सपना नहीं होगा. ऐसा ही सपना था वार्शिल शाह का. वार्शिल ने इस सपने को पूरा भी किया और गुजरात बोर्ड में 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किए. वार्शिल के माता-पिता इस उपलब्धि का जश्‍न मना ही रहे थे कि वार्शिल ने अब एक ऐसी घोषणा कर दी है, जिससे पूरा देश हैरान है.

कौन है वार्शिल
वार्शिल शाह अहमदाबाद के एक मिडिल क्‍लास फेमिली से ताल्‍लुक रखता है. 17 साल का वार्शिल उस समय खबरों में आया जब उसने गुजरात बोर्ड 12वीं परीक्षा में टॉप कर दिया.

रोग के कारण जिस स्कूल ने निकाला, उसी के सामने डॉक्टर बन करते हैं इलाज

क्‍या करने जा रहा है वार्शिल
वार्शिल शाह ने कहा है कि वो अब उच्च शिक्षा की बजाय जैन भिक्षु बनना पसंद करेगा. वार्शिल ने इसके लिए 8 जून यानी कल की तारीख भी निश्चित कर दी है. वार्शिल के परिवार वालों ने बताया है कि दीक्षा कार्यक्रम गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले महीने 27 मई को गुजरात 12वीं का रिजल्‍ट जारी किया गया था. जिसमें वार्शिल ने टॉप किया था. वार्शिल के पिता जिगरभाई मां अमीबेन शाह अपने बेटे के इस फैसले से खुश हैं.

परिवार जैन धर्म का अनुयायी है
वार्शिल का परिवार जैन धर्म का अनुयायी है. परिवार बहुत सादगी के साथ जीवन व्यतीत करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके घर में फ्रिज, टीवी नहीं है. बिजली का इस्तेमाल काफी कम किया जाता है.

तीन साल पहले ही कर लिया था फैसला
परिवार के लोगों ने बताया है कि वार्शिल तीन साल पहले मुनि श्री कल्याण रत्न विजय जी के संपर्क में आया था. तभी से उसका ध्‍यान आध्यात्म की ओर मुड़ा. वार्शिल दीक्षा लेने के लिए काफी समय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी होने का इंतजार कर रहा

Advertisement
Advertisement