scorecardresearch
 

जिनकी वजह से पूरी दुनिया गुलजार है...

बॉलीवुड के मशहूर कवि, शायर और डायलॉग लेखक गुलजार साल 1934 में 18 अगस्त के रोज ही जन्मे थे. हैप्पी वाला बर्थडे गुलजार साब...

Advertisement
X
Gulzar
Gulzar

Advertisement

आज गुलजार के बगैर बॉलीवुड की कल्पना करना बेमानी लगता है. उन्होंने इंडियन लिरिक्स और शेरो-शायरी को नई रंगत दी है. संपूरण सिंह कालरा के ऑफिसियल नाम के बजाय उनका गुलजार नाम अधिक मशहूर है. आज उनका जन्मदिन है. वे साल 1934 में 18 अगस्त के रोज ही जन्मे थे.

1. गुलजार का जन्म झेलम जिले में हुआ था. जो तब ब्रिटिश राज के अधीन था. विभाजन के बाद वे भारत चले आए.

2. वे कवि, लिरिक्स लिखने के अलावा फिल्मों के भी डायरेक्टर रहे हैं.

3. उन्हें पद्म भूषण, साहित्य अकादमी, दादासाहेब फाल्के अवार्ड के अलावा नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 20 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 1 अकादमी अवॉर्ड, और 1 ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

4. साल 2013 में उन्हें असाम विश्वविद्यालय का चांसलर भी बनाया गया था.

5. गुलजार की शादी फिल्म अभिनेत्री राखी से हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement