scorecardresearch
 

18 देशों के 1300 बच्‍चों को पीछे छोड़ तुषार ने जीती प्रतियोगिता

तुषार तालावत, 14 साल के इस बच्‍चे ने हाल ही में इंडोनेशिया में हुए International mathematics competition को जीता है.

Advertisement
X
International maths competition
International maths competition

Advertisement

तुषार तालावत, 14 साल के इस बच्‍चे ने हाल ही में इंडोनेशिया में हुए International mathematics competition को जीता है. अपने गुरुकुल का नाम रोशन करने वाला तुषार अहमदाबाद के हेमचन्द्रचार्य संस्कृत पाठशाला का छात्र है.

International mathematics competition:
इस प्रतियोगिता अबेकस लर्निंग ऑफ हायर एकेडमिक इंटरनेशनल की ओर से 24 जुलाई को आयोजित किया गया था. इसमें 18 देशों के 1300 बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया था.

अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तुषार पहले भी कई स्टेट और नेशनल लेवल के कॉम्पटीशन में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है. आरएसएस एफेलिएटेड भारतीय शिक्षण मंडल (BSM) के ज्‍वाइंट ऑर्गेनाइजर सेकेटरी मुकुल कनितकर ने कहा कि तुषार की उपलब्धि ने न केवल देश को गर्व महसूस कराया है बल्कि अपने गुरुकुल की शिक्षा की तरफ भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि प्राचीन वैदिक गणित ने दोबारा वर्ड लेवल पर चमकने लगी है.

Advertisement

उन्होनें आगे बताते हुए कहा, गुरुकुल मे इस समय कोई सर्टिफिकेट नहीं है पर अगले 10-12 सालों में ये भी हो जाएगा जब गुरुकुल को एक ब्रैंड वैल्यू मिल जाएगी. हालांकि स्‍टूडेंट गुरुकुल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ओर से अपना एकेडमिक एग्जाम दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement