वैसे तो डिज्नी वर्ल्ड की स्थापना का श्रेय वॉल्ट के हिस्से जाता है लेकिन इस बात से कम ही लोग वाकिफ हैं कि वॉल्ट डिजनी कंपनी के सह-संस्थापक रॉय ओ डिज्नी थे. उनका जन्म साल 1993 में 24 जून को हुआ था.
1. उन्होंने साल 1923 में अपने भाई वॉल्ट के साथ मिलकर डिज्नी कंपनी शुरू की थी.
2. कंपनी के पहले सीईओ का पद संभाला. उनके कंधों पर वित्तीय मामलों का जिम्मा था. वॉल्ट ने क्रिएटिव कामकाज देखा.
3. वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड के पीछे रॉय के ही दिमाग को मुख्य वजह माना जाता है.
4. बड़ा कारोबार खड़ा करने से पहले उन्होंने अखबार भी बेचने का काम किया. बैंक क्लर्क की नौकरी की और अमेरिकी नौसेना में भी काम किया.