scorecardresearch
 

DU ज्ञानोदया एक्सप्रेस चली पंजाब-हरियाणा की सैर करने

डीयू ने पिछले साल 'एजुकेशन ऑन व्‍हील्‍स' योजना की शुरुआत की थी, जिसमें ज्ञानोदया एक्सप्रेस के नाम से एक ट्रेन डीयू के छात्रों को लेकर भारत भ्रमण कराती है. इसी कड़ी में तीसरी बार ज्ञानोदया एक्सप्रेस सोमवार दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना की गई.

Advertisement
X
दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय
दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय

डीयू ने पिछले साल 'एजुकेशन ऑन व्‍हील्‍स' योजना की शुरुआत की थी, जिसमें ज्ञानोदया एक्सप्रेस के नाम से एक ट्रेन डीयू के छात्रों को लेकर भारत भ्रमण कराती है. इसी कड़ी में तीसरी बार ज्ञानोदया एक्सप्रेस सोमवार दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना की गई.

Advertisement

डीयू की इस स्पेशल ट्रिप में करीब 1 हजार छात्र हिस्सा ले रहे हैं. इस बार ट्रेन ट्रिप के  जरिये छात्र हरियाणा और पंजाब के औद्योगिक और एतिहासिक शहरों का भ्रमण करेंगे. इस बार स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों को भी इस ट्रिप में शामिल किया गया है.

इसके साथ ही करीब 100 से ज्यादा विदेशी छात्र भी इस एजुकेशनल ट्रिप में हिस्सा ले रहे हैं. सफदरजंग स्टेशन से शुरू हुई इस ट्रिप को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी और डीयू वीसी दिनेश सिंह से झंडी दिखाकर रवाना किया. ज्ञानोदय एक्सप्रेस आने वाले संडे को वापस दिल्ली लौटेगी.

Advertisement
Advertisement