scorecardresearch
 

Happy Birthday Big B: अमिताभ की जिंदगी से सीख सकते हैं ये करियर मंत्र

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सिर्फ एक कलाकार भर नहीं हैं. आज वो एक चलता-फिरता इंस्टीट्यूट बन चुके हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे और सफलता पाई, आप भी उनकी जिंदगी से करियर के ये मंत्र सीख सकते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

  • महानायक अमिताभ बच्चन का आज 77वां जन्मदिन है
  • उम्र में इस पड़ाव में अबतक कायम है सुपरस्टारडम

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सिर्फ एक कलाकार भर नहीं हैं. आज वो एक चलता-फिरता इंस्टीट्यूट बन चुके हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे और सफलता पाई, आप भी उनकी जिंदगी से करियर के ये 5 मंत्र सीख सकते हैं.

ऑल इंडिया रेडियो ने रिजेक्ट की थी आवाज, मन को किया मजबूत

आज से करीब 4 दशक पहले जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की, तब उनकी जिंदगी में सब कुछ इतना भी आसान नहीं था. आज जिस आवाज की दुनिया में करोड़ों दीवाने हैं, कभी उसी आवाज को ऑल इंडिया रेडियो और फिल्म निर्माताओं ने रिजेक्ट कर दिया था. उसके बाद बॉलीवुड में भी उन्होंने हार नहीं मानी और संघर्ष जारी रखा.

वक्त ने सिखाई रिश्तों की कद्र

Advertisement

अमिताभ बच्चन अकेले ऐसे एक्टर हैं जो अपने रिश्तों की कद्र करना बखूबी जानते हैं. बुरे वक्त में उनके बनाए रिश्ते ही काम आए. बॉलीवुड में उनके दोस्तों से लेकर बाहर भी लोगों ने उन्हें इस मुसीबत से उबारने में मदद की.

चुनौतियों से कभी मुंह नहीं फेरा

सोचिए, पा फिल्म में अमिताभ बच्चन ने 12 साल के बच्चे का रोल चुनने में जरा भी हिचक नहीं की. प्रोगेरिया डिसऑर्डर से जूझ रहे बच्चों के लिए बनी इस फिल्म में वो अपने ही बेटे को बाप के रोल में पाकर भी एक्टिंग में वैसे ही सहज दिखे.

अपने काम से गढ़ी छवि

एंग्री यंगमैन से लेकर कौन बनेगा करोड़पति शो होस्ट करने तक उनकी इमेज लोगों पर छाप छोड़ गई. ऐसा ही उनकी फिल्मों में भी झलकता है. हर रोल को उन्होंने इस तरह से जिया मानो वो रोल उनके लिए ही गढ़ा गया है. फिर वो मोहब्बतें में ऐश्वर्या राय के पिता का रोल हो या शोले में जय का चरित्र हर चरित्र में वो अपने को ढाल देते हैं.

Advertisement
Advertisement