scorecardresearch
 

आज है अरुणाचल और मिजोरम का जन्‍मदिन, जानिये रोचक बातें...

पूर्वोत्‍तर के बेहद खूबसूरत राज्‍यों अरुणाचल और मिजोरम को जन्‍मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं. इस अवसर पर जानिये अरुणाचल और मिजोरम की खास बातें...

Advertisement
X
Arunachal Pradesh famous Itanagar
Arunachal Pradesh famous Itanagar

Advertisement

अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम साल 1987 में 20 फरवरी को वजूद में आए थे. इन दोनों राज्‍यों के बारे में ढेरों रोचक बातें हैं. मसलन किस राज्‍य से निकल कर ये दोनों राज्‍य बने हैं आदि. आइये जानते हैं अरुणाचल और मिजोरम से संबंध‍ित रोचक बातें...

- दोनों राज्‍य असम से अलग होकर बने और ये पहले केंद्र शासित प्रदेश थे.

द गाजी अटैक: जिस PNS गाजी पर बनी फिल्‍म, जानिए उसके बारे में...

- सबसे कम जनसंख्‍या घनत्‍व वाले अरुणाचल प्रदेश को पहले नॉर्थ ईस्‍ट फ्रंटियर एजेंसी के नाम से जाना जाता था.

- दोनों राज्‍य देश में सबसे बढ़ि‍या लिंगानुपात रखते हैं.

ये मिला था मिस्र में तुतनखामुन की कब्र से...

- अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्‍तर का सबसे बड़ा राज्‍य है, जबकि मिजोरम, केरल के बाद देश का दूसरा सबसे पढ़ा-लिखा प्रदेश है.

Advertisement

- अरुणाचल प्रदेश से भूटान, बर्मा और चीन की सीमाएं लगी हुई हैं.

प्रशांत महासागर में मिला दुनिया का 8वां महाद्वीप

- अरुणाचल की राजधानी इटानगर है और आपको संभवत: यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि इस राज्‍य की ऑफिशियल लैंग्‍वेज अंग्रेजी है.

- प्रेम खांडू थुंगम अरुणाचल के पहले मुख्‍यमंत्री बने.

- मिजोरम तीसरा ऐसा राज्‍य है, जहां ईसाई धर्म के अनुयायी सबसे जयादा रहते हैं.

- बसंत मौसम आने से पहले मिजोरम में चैपचर कुट नाम का रंगों से भरा त्‍योहार मनाया जाता है.

Advertisement
Advertisement