हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में जल्द ही रामायण, महाभारत के पाठ पढ़ाए जाएंगे. इन्हें जिस कोर्स के अंतर्गत पढ़ाया जाएगा, उसका नाम है Indian Religions Through Their Narrative Literatures.
खबर है कि इन्हें इस साल से ही पढ़ाया जाने लगेगा. इस कोर्स को साउथ एशियन रिलीजंस की प्रोफेसर एने ई मोनियस पढ़ाएंगी.
मैनेजमेंट गुरु भगवान कृष्ण से सीखें ये 10 सक्सेस मंत्र
क्या होगा कोर्स में
प्रोफेसर ने बताया है कि इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को भारतीय धर्म के बारे में पढ़ाया जाएगा. इस कोर्स के तहत डांस परफामेंस, शेडो पपट प्ले, मॉडर्न फिक्शनल रीटेलिंग आदि भी कराई जाएगी.
एक बार कोर्स खत्म होने के बाद छात्र इन महाकाव्यों के टेक्स्ट को पूरी तरह समझ चुके होंगे. वे विभिन्न संस्कृतियों को भी समझ पाएंगे. इसके तहत हिंदू संस्कृति के हर पक्ष को छात्रों को समझाया जाएगा.