अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जल्द ही अपना एक इंटरनेशनल ऑफिस मुंबई में शुरू करने वाली है. भारत ही नहीं हार्वर्ड चीन, साउथ अफ्रीका में भी ऑफिस खोलेगी. इन ऑफिसों को खोलने का यूनिवर्सिटी का मुख्य मकसद हार्वर्ड इंटरनेशनल ऑफिस के माध्यम से इन क्षेत्रों में रिसर्च को बढ़ावा देना है.
MS कोर्स कराने वाली अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज
हार्वर्ड क्रिमसन अखबार के मुताबिक फिलहाल हार्वर्ड को मुंबई ऑफिस शुरू करने के लिए अभी भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली है. मुंबई के अलावा हार्वर्ड को केपटाउन और बीजिंग में भी इंटरनेशनल ऑफिस खोलने का अधिकार मिला है.
विदेश में पढ़ाई, ये टेस्ट हैं जरूरी
हार्वर्ड के इंटरनेशनल अफेयर्स से जुड़े अधिकारी जॉर्ज आई डोमिनगुएज ने बताया कि बीजिंग और केपटाउन के मुकाबले मुंबई में ऑफिस शुरू करने की प्रक्रिया अभी शुरुआती दौर में है. उम्मीद है कि अगले दो-तीन महीनों में भारत सरकार से अनुमति मिल जाएगी.