scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana Board 10th Result 2023 Declared: रिजल्‍ट का लिंक हुआ लाइव, एक क्लिक में यहां देखें मार्कशीट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 17 मई 2023, 7:48 AM IST

जो उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें. अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

BSEH 10th Result 2023 Declared LIVE BSEH 10th Result 2023 Declared LIVE

Haryana Board 10th Result 2023 @bseh.org.in: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने आज 16 मई को हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 500 में से 498 नंबरों के साथ 3 स्‍टूडेंट्स टॉपर बने हैं. जो उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें. अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

Haryana Board 10th Result 2023: Direct Link to Check

बोर्ड के अध्यक्ष वी पी यादव और सचिव कृष्ण कुमार आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्‍ट की घोषणा की है. रिजल्‍ट घोषित होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है. कोई भी ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें. 

Haryana Board 10th Result 2023 LIVE Updates:

4:00 PM (एक वर्ष पहले)

Haryana Board 10th Result 2023: मिलेगा स्‍क्रूटनी का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के रिजल्‍ट के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी कॉपियों की रीचेकिंग अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, उन्‍हें निर्धारित शुल्क के साथ रिजल्‍ट घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन करना होगा.

3:56 PM (एक वर्ष पहले)

Haryana Board 10th Result 2023: रिजल्‍ट का लिंक हुआ लाइव

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट का लिंक लाइव हो गया है. स्‍टूडेंट्स डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अभी अपनी मार्कशीट चेक करें.

3:45 PM (एक वर्ष पहले)

हिमेश, वर्षा और सोनू बने टॉपर

Posted by :- Raviraj Verma

न्यू सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना (फतेहाबाद) के हिमेश, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकंदरपुर माजरा (सोनीपत) की वर्षा और एनजेएम हाई स्कूल बुसान (भिवानी) की सोनू को पहला स्‍थान मिला है. टॉपर्स ने 500 में से 498 नंबर स्‍कोर किए हैं.

3:41 PM (एक वर्ष पहले)

Haryana Board 10th Result 2023: ऑफिशियल वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट अभी हेवी ट्रैफिक के चलते अनरिस्‍पांसिव हो गई है. कुछ ही मिनटों में रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक लाइव होगा. स्‍टूडेंट्स धैर्य के साथ अपना रिजल्‍ट चेक करने का प्रयास करते रहें.

Advertisement
3:38 PM (एक वर्ष पहले)

BSEH 10th Result 2023 Declared: लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़‍कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्‍ट 67.35 प्रतिशत रहा है जबकि शहरी क्षेत्र का रिजल्‍ट 61.28 फीसदी रहा है.

3:33 PM (एक वर्ष पहले)

BSEH 10th Result 2023 Declared: इतना रहा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

जारी रिजल्‍ट में ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्‍ट 67.35 प्रतिशत रहा है जबकि शहरी क्षेत्र का रिजल्‍ट 61.28 फीसदी रहा है. कुल 65.43 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.

3:29 PM (एक वर्ष पहले)

BSEH 10th Result 2023 Declared: रिजल्‍ट घोषित, 3 स्‍टूडेंट्स ने किया टॉपर

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. 3 स्‍टूडेंट्स संयुक्‍त रूप से टॉपर बने हैं. 

3:21 PM (एक वर्ष पहले)

रोल नंबर के साथ हाे जाएं तैयार

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर के साथ तैयार हो जाएं. रिजल्‍ट अब से कुछ मिनटों में ही घोषित होने वाले हैं.

2:44 PM (एक वर्ष पहले)

BSEH 10th Result 2023 LIVE: इस समय शुरू होगी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से की जाएगी. बोर्ड सचिव की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस अब कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. ताजा अपडेट्स के लिए यहां चेक करते रहें.

Advertisement
12:43 PM (एक वर्ष पहले)

Haryana Board 10th Result LIVE: इतने होंगे पासिंग मार्क्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, स्‍टूडेंट्स को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल स्‍कोर में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे. एचबीएसई 10वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर दोपहर 3:30 बजे से देखे जा सकेंगे.

12:05 PM (एक वर्ष पहले)

Haryana Board 10th Result 2023: यहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट आज दोपहर 3:30 बजे घोषित किया जाएगा. छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा. दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजे घोषित किए जाएंगे जिसके बाद मार्कशीट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा.

11:54 AM (एक वर्ष पहले)

Haryana Board Result 2023: इतने स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट होगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

इस वर्ष हरियाणा बोर्ड हाईस्‍कूल परीक्षा में 6 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इन स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट का इंंतजार अब कुछ ही समय में खत्‍म होने वाला है. छात्र अपने रोल नंबर के साथ रिजल्‍ट चेक करने के लिए तैयार रहें.

10:51 AM (एक वर्ष पहले)

HBSE 10th Result 2023 LIVE: डाउनलोड करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट-bseh.org.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, HBSE 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपना रोल नंबर और पूछे गए डिटेल्‍स दर्ज करें.
स्‍टेप 4: अपनी एचबीएसई 10वीं की मार्कशीट एक्सेस करें और उसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: अपनी मार्कशीट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.

10:24 AM (एक वर्ष पहले)

HBSE 10th Result 2023 LIVE: इस समय हो सकती है घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने अभी तक रिजल्‍ट डेट और टाइम के संबंध में कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया है, मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से की जा सकती है. कैंड‍िडेट्स किसी भी ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

Advertisement
10:15 AM (एक वर्ष पहले)

HBSE 10th Result 2023 LIVE: आज खत्‍म हो सकता है इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट का इंतजार आज 16 मई को खत्‍म हो सकता है. बोर्ड ने सोमवार 15 मई को ही कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए हैं और अब 10वीं के नतीजों की घोषणा के लिए तैयार है. ताजा अपडेट्स जारी हैं.

Advertisement
Advertisement