scorecardresearch
 

Haryana Board 10th Result Out: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी, हिमेश, वर्षा और सोनू बने टॉपर, बेट‍ियांं रहींं अव्वल

Haryana Board 10th Result Out: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से मंगलवार 16 मई को हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. 500 में से 498 नंबरों के साथ 3 स्‍टूडेंट्स टॉपर बने हैं. जो उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें.

Advertisement
X
Haryana Board 10th Result Out
Haryana Board 10th Result Out

Haryana Board 10th Result 2023 Declared: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से मंगलवार 16 मई को हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया.न्यू सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना (फतेहाबाद) के हिमेश, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकंदरपुर माजरा (सोनीपत) की वर्षा और एनजेएम हाई स्कूल बुसान (भिवानी) की सोनू को पहला स्‍थान मिला है. टॉपर्स ने 500 में से 498 नंबर स्‍कोर किए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दी पास होने वालों को बधाई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फरवरी/मार्च-2023 में संचालित हुई सेकेंड्री (शैक्षिक) रेगुलर परीक्षा का परिणाम 65.43 फीसदी रहा, वहीं प्राइवेट परीक्षार्थियों का परिणाम 52.13 फीसदी रहा है.  शिक्षामंत्री, हरियाणा सरकार ने बोर्ड की सीनियर सेकेंड्री एवं सेकेंड्री की वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी. सीएम ने परीक्षाओं के सफल संचालन एंव कम समय में बेहतर परिणाम के लिए बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की तारीफ की.

 69.81 प्रतिशत छात्राएं और 61.41 प्रतिशत छात्र सफल
इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ वी.पी.यादव एवं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से आज यहां बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए की. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 69.81 प्रतिशत छात्राएं और 61.41 प्रतिशत छात्र सफल रहे. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 8.40 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है. बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी. 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में छात्र हिमेश, न्यू सन राईज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, भुना, फतेहाबाद व वर्षा, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकन्दरपुर माजरा, सोनीपत तथा सोनू, एनजेएम हाई स्कूल, बुसान, भिवानी ने 498 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 

ये हैं टॉपर्स के नाम 
छात्रा सिमरन, शान्ति महक पब्लिक स्कूल, बनावली, फतेहाबाद, दिपेश शर्मा, शान्ति पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व मानही, टैगोर सीनियर सेकेंड्री स्कूल, नारनौद, हिसार इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है. 
तृतीय स्थान छात्रा शिवानी शर्मा, राजकीय कन्या हाई स्कूल, कावी, पानीपत, स्वीटी कुमारी, न्यू हैवन मॉडल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, तिरखा कालोनी, फरीदाबाद, याशी, आदर्श सीनियर सेकेंड्री स्कूल, बसाना, रोहतक, मोन्टी, बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार, तमन्ना, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस, पानीपत, दिपांशी, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मंडी, जीन्द, रिया, शान्ति पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व ज्योति रानी, आंनद पब्लिक स्कूल, निगदू , करनाल ने 496 अंक अर्जित करके पाया है. 

यहां देखें डेटा 
डॉ. यादव ने बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आज सायं से बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. 
अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंड्री (शैक्षिक) परीक्षा में 2,86,425 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,87,401 उत्तीर्ण हुए, जिसमें से 37,342 परीक्षार्थियों के कम्पार्टमैंट आयी है तथा 61,682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे. इस परीक्षा में 1,49,439 छात्र बैठे थे, जिनमें 91,772 पास हुए तथा 1,36,986 प्रविष्ठ छात्राओं में से 95,629 पास हुईं. 

Advertisement

डॉ. यादव ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 57.73 रही और प्राईवेट विद्यालयों का पास प्रतिशत 75.65 रही है. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 67.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 61.28 रही है. उन्होंने बताया कि सेकेंड्री परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.13 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 5,124 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2,671 पास हुए. 

जल्द देख पाएंगे रिजल्ट 
बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि यह परिणाम आज सायं से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा. कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा. उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं. किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा.   

बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

जो उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें. अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

Haryana Board 10th Result 2023 LIVE Updates: Check Here

ऐसे चेक कर पाएंगे मार्कशीट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा. 
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 3: नए पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.
स्‍टेप 4: अब इसे सब्मिट करना होगा और मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्‍टेप 5: कैंडिडेट्स अपने मार्कशीट का एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

हरियाणा कक्षा 10 और 12 के स्कोरकार्ड में छात्रों के पर्सनल डिटेल्‍स, कुल स्‍कोर, प्रत्येक विषय में प्राप्त नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होगी. छात्रों को अपनी ओर‍िजिनल मार्कशीट अपने स्‍कूल से ही मिलेगी. रिजल्‍ट से संबंधित कोई भी अन्‍य जानकारी केवल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्‍ध होगी.

Haryana Board 10th Result 2023: Direct Link to Check

 

Advertisement
Advertisement