हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा है कि राज्य के सभी सरकारी कॉलेज में 5 जून से 30 जून तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी.
साथ ही अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स लिए सिंगल रोल नंबर इश्यू किए जाएंगे.
ये रोल नम्बर ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में दे दिए जाएंगे.
UPSC का 3rd टॉपर: किसान का बेटा, सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
वहीं हरियाणा सरकार ने कहा है कि ऑनलाइन फॉर्म के जरिए भी एडमिशन लिए जाएंगे. ये फॉर्म फ्री में भरे जा सकेंगे.
साथ ही स्टूडेंट्स को फॉर्म भरते हुए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए कॉलेज प्रिंसिपल 5 से 10 साइबर कैफे वालों की मदद ले सकेंगे, जो स्टूडेंट्स की फॉर्म भरने में मदद करेंगे.
सभी कॉलेजों को सुनिश्चित करना होगा कि मेरिट लिस्ट को नोटिस बोर्ड और कॉलेज की वेबसाइट पर डाला जाए. हालांकि एडमिशन फॉर्म की हार्ड कॉपी को सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज में 30 जून तक जमा कराना होगा.