scorecardresearch
 

हरियाणा में शुरू हुआ ये खास अभियान, बच्चों को ऐसे सिखाई जाएगी अंग्रेजी

अब प्राइमरी स्कूल में आसानी से इंग्लिश सीखेंगे बच्चे.. खास अभियान शुरू....

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

हरियाणा में शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी भाषा सिखाने पर जोर देने के लिए 'I Am Not Afraid Of English' यानी मैं अंग्रेजी से नहीं डरता हूं' नामक एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने शनिवार को इस अभियान को शुरू करने की घोषणा की.

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल का मकसद अंग्रेजी सीखने, लिखने और बोलने में विद्यार्थियों की मदद करने के लिए अध्यापकों की क्षमता का विकास करना है. उन्होंने कहा, "अभियान की शुरुआत करने के लिए 1,000 वाक्यों और मुहावरों की एक पुस्तिका तैयार की गई है। इसमें प्राथमिक स्तर की पढ़ाई के लिए सभी पांच श्रेणियों के लिए प्रत्येक श्रेणी के 200 वाक्य हैं.

Advertisement

बिना कोर्स किए ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना, करना होगा ये काम

उन्होंने कहा, "हर कक्षा में विद्यार्थियों को रोजाना एक वाक्य (10 महीने तक कम से कम 20 वाक्य प्रति महीना) सिखाने के लिए प्रत्येक प्रखंड में एक जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) और एक बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) को प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रकार पहली कक्षा से लेकर ग्रेजुएट तक विद्यार्थी 1,000 वाक्य सीखने में सक्षम होंगे.

हर रोज करें ये 5 काम, जल्द ही आप भी करने लगेंगे अंग्रेजी में बात

उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा और सुनने और बोलने कौशल सुधारने के लिए राज्य में चयनित मॉडल संस्कृति विद्यालयों में छह भाषा प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे राज्य के अन्य विद्यालयों में भी भाषा प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी.

Advertisement
Advertisement