हरियाणा में अगले साल से राज्य के सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं क्लास तक सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो जाएगा. राज्य सरकार के फैसले के बाद स्कूलों को इससे संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं.
हरियाणा के शिक्षा तंत्र पर असर डालने वाले इस फैसले को मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी दे दी है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के मुताबिक, अब पहली क्लास से आठवीं तक की क्लास के लिए हर महीने एग्जाम होगा और इन क्लास पर सेमेस्टर सिस्टम लागू नहीं होगा.
हालांकि, केवल 10वीं व 12वीं क्लास के लिए मौजूदा साल में सेमेस्टर सिस्टम जारी रहेगा क्योंकि स्टूडेंट्स ने एकेडमिक सेशन 2014-15 के लिए 9वीं व 11वीं अपनी पिछली क्लासों में सेमेस्टर सिस्टम के मुताबिक पढ़ाई की है.