scorecardresearch
 

हरियाणा सरकार ने ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी से किया समझौता

हरियाणा सरकार ने सोनीपत स्थित ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के साथ एक सहमति-पत्र पर दस्तखत किए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के तहत राज्य उच्च शिक्षा योजना का मसौदा तैयार करने के लिए हरियाणा सरकार ने सोनीपत स्थित ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के साथ एक सहमति-पत्र पर दस्तखत किए हैं.

अगले 10 साल के लिए यह योजना बनाई जाएगी. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि योजना में भौतिक लक्ष्यों, अवसरों एवं पहुंच, समता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रस्तावों को शामिल किया जाएगा.

उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन और यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सी राज कुमार ने चंडीगढ़ में सहमति-पत्र पर दस्तखत किए. बयान में कहा गया कि यूनिवर्सिटी का इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हायर एजुकेशन, रिसर्च एंड कैपेसिटी बिल्डिंग इस परियोजना को अमल में लाने का काम करेगा.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement