हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. सूत्रों के अनुसार रिजल्ट 3 बजे तक जारी कर दिया जाएगा.
इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 3 अप्रैल तक चली थी. बता दें, परीक्षा 7 मार्च से शुरू हुई थी. वहीं छात्र रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.net और indiaresults.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
ISC Result: 12वीं के रिजल्ट घोषित, 97.56% छात्र हुए पास
- 'Haryana Board 12th Result 2018' के लिंक पर क्लिक करें.- अपना रोल नंबर और सभी जरूरी जानकारियां भरें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
मिजोरम HSSLC 2018: 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें
आपको बता दें, पिछले साल भी 12वीं का रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था. इस साल करीब 8 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है. जिसमें से करीब 3 लाख 83 हजार छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है. 12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए हैं. वहीं ओपन स्कूल बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे. 12वीं में करीब 77,586 छात्रों ने हिस्सा लिया है.
बता दें, साल 2017 में, हरियाणा बोर्ड में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 64.5 प्रतिशत छात्र पास हुए जिसमें लड़कियां 73.44 प्रतिशत लड़कियां और 73.44 प्रतिश लड़के थे.