scorecardresearch
 

गुड़गांव के स्कूल मिड डे मील के साथ जल्द ही बांटेगे चॉकलेट और वनीला मिल्क

हरियाणा प्रदेश ने अपने यहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की बेहतरी के लिए मिड डे मील के साथ-साथ वनीला फ्लेवर्ड दूध और चॉकलेट बांटने की योजना लाने की बात कही है. यह स्कीम 1 नवंबर से हो जाएगी शुरू.

Advertisement
X
MId Day Meal
MId Day Meal

Advertisement

हरियाणा प्रदेश सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तमाम बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतरी के मद्देनजर मिड डे मील के साथ-साथ वनीला फ्लेवर्ड दूध और चॉकलेट जल्द ही बांटने की योजना बना रही है. हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा है कि वे जल्द ही ऐसी शुरुआत तमाम स्कूलों में करने जा रहे हैं.
मानव संसाधन मंत्रालय ने भी उन तमाम स्कूलों में जहां मिड डे मील बांटा जाता है के लिए बढ़िया फूड क्वालिटी की सिफारिशें की हैं.

इस नई स्कीम के बाबत कुछ बातें...
1. यह नई पॉलिसी क्लास 1 से 8 के बीच सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तमाम स्टूडेंट्स को कवर करती है.

2. अब हर दिन मिड डे मील के साथ 200 मिलीलीटर दूध बांटा जाएगा.

3. यह स्कीम स्टूडेंट्स को बेहतर न्यूट्रीशन देने की ओर उठाया गया एक सकारात्मक कदम है.

Advertisement

4. यहां इस स्कीम के तहत सादा दूध देने के अलावा अलग-अलग फ्लेवर और चॉकलेट भी दिए जाएंगे.

5. "स्वरन जयंती बाल दूध योजना" के नाम से लॉन्च होने वाले इस स्कीम के बारे में ग्रोवर कहते हैं कि डिपार्टमेंट इस स्कीम के लिए सिरसा और जिंद के मिल्क प्लांट्स में मिल्क पाउडर तैयार करेंगे. यह स्कीम 1 नवंबर से पूरे राज्य में लॉन्च कर दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement