आम अादमी से अरबपति तक का सफर तय करने वाले शिव नादर
HCL के संस्थापक और भारत में कंप्यूटर सिस्टम इंडस्ट्री की नींव रखने वाले शिव नादर ने आम आदमी से लेकर अरबपति तक का सफर तय किया है. कुल संपत्ति के मामले में ये भले ही पीछे हों लेकिन सालाना संपत्ति के मामले में वो सब से आगे निकल गए हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 18 जून 2015,
- (अपडेटेड 19 जून 2015, 12:38 PM IST)