scorecardresearch
 

हाईकोर्ट का आदेश, फ्रॉड कॉलेज एमबीबीएस छात्रों को दें 25 लाख रुपये...

उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट ने मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ हो रही धांधली पर सुनाया फैसला. कॉलेज द्वारा भुक्तभोगी स्टूडेंट्स को 25-25 लाख रुपये देने के दिए आदेश...

Advertisement
X
Medical Students
Medical Students

Advertisement

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता के बगैर छात्रों को दाखिला देने वाले डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने इस कॉलेज में दाखिला ले चुके 150 स्टूडेंट्स के लिए मुआवजा राशि तय की है.
कोर्ट ने उन्हें स्टूडेंट्स का साल बरबाद करने का दोषी मानते हुए हर स्टू़डेंट को 25-25 लाख रुपये अदा करने को कहा है. हालांकि कोर्ट ने दूसरे कॉलेज में दाखिले की छात्रों की गुजारिश को ठुकरा दिया. कोर्ट ने कहा कि स्टूडेंट्स ने ऐसी कोई अंडरटेकिंग नहीं दी है जिसमें उनके एडमिशन का भविष्य कोर्ट के आदेशों पर निर्भर किया.

संस्थान ने साफ-साफ धांधली की...
हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा ने यह फैसला दौडिया नारायण दिलीपभाई, स्मृति गंगवार, दीप्ति सिंह, रोशनी सक्सेना, अंशधा सिंह, असीम की याचिका पर दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज के पास न तो मान्यता थी और न ही यूपी स्टेट यूनिवर्सिटीज एक्ट 1973 के सेक्शन 37 के तहत संबद्धता ही थी. इन दोनों के बिना कोई भी कॉलेज किसी स्टूडेंट को एडमिशन नहीं दे सकता.

Advertisement

इस मामले में सिर्फ डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी-फैजाबाद ने कॉलेज को संबद्धता देने की सैद्धांतिक सहमति दी थी. इसके आधार पर एडमिशन दिए गए. यह सीधे तौर पर धांधली है और स्टूडेंट्स के करियर के साथ खिलवाड़ है. कॉलेज ने एडमिशन के लिए हाईकोर्ट के अंतरिम आदेशों के बाद 27 दिसंबर को अखबार में एडमिशन का विज्ञापन निकाला और अगले ही दिन काउंसलिंग कर सारे एडमिशन कर डाले.

 

Advertisement
Advertisement