पक्का इरादा और मजबूत हौसला बहाने नहीं देखता. मान लीजिए आपको रेस में भागना है पर sports shoe पहन कर नहीं बल्कि सैंडल पहन कर. सोच में पड़ गए ना?
लेकिन 22 साल की मैक्सिकन लड़की मारिया लोरेना रामीरेज़ रबड़ से बने सैंडल पहन कर 50km की रेस जीत ली.
14 साल की उम्र में पाई फिजिक्स की बैचलर डिग्री, जानिये कैसे किया ये कमाल
इस अनोखी रेस को जीतकर मारिया ने एक नई मिसाल कायम करते हुए साबित किया कि अगर जीतने का जज्बा मन में हो तो कोई भी जंग जीती जा सकती है. बतादें ये रेस 29 अप्रैल को हुई थी,लेकिन इसे अब तक चर्चा मिल रही है.
MP BOARD: टॉपर संयम जैन की कहानी आपको रुला देगी...
मैक्सिकों में 12 देशों की 500 धाविकाओं ने इस रेस में हिस्सा लिया था.
वहीं रेस में हिस्सा लेने के लिए मारिया के पास जरूरी साज़ोसामान तक नहीं थे. यहां तक कि मारिया जिस सैंडल को पहनकर दौड़ीं वो टायर की रबर से बनी हुई थी.
इन सब के बावजूद भी मारिया ने सभी को पीछे छोड़ जीत हासिल की. मारिया ने बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के इस रेस को जीता. उन्होंने ये रेस 7 घंटे 3 मिनट में पूरी की और इनाम के तौर पर उन्हें 320 डॉलर या तकरीबन 20 हजार रुपए मिले.
अक्षय का स्टूडेंट्स के लिए पावरफुल मैसेज, कहा जो भाए वो करो
ये कहना गलत नहीं होगा कि तेज भागना मारिया के खून में हैं क्योंकि वह ताराहुमारा जनजाति की है जिनके लोग बेजोड़ धावक माने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारिया बकरियां और पालतू पशु चराती हैं जहां हर रोज़ 10-15 किलोमीटर पैदल चलती हैं.
तारामहुमारा समुदाय में रेस एक कला के तौर पर देखी जाती है. यह उनके धार्मिक समारोहों, पारंपरिक खेलों और प्रतिस्पर्धाओं का हिस्सा होती है, जिसमें औरत, आदमी और बच्चे हिस्सा लेते हैं.