scorecardresearch
 

CBSE 10th Exam: छात्रा को दिया गणित का गलत पेपर, दोबारा होगी परीक्षा

सीबीएसई 10वीं बोर्ड के गणित के पेपर लीक का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि परीक्षा से जुड़ा एक और चौंकाने वाले मामला सामने आया है. दरअसल केरल हाईकोर्ट ने सीबीएसई को एक छात्र के लिए दोबारा परीक्षा करवाने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

सीबीएसई 10वीं बोर्ड के गणित के पेपर लीक का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि परीक्षा से जुड़ा एक और चौंकाने वाले मामला सामने आया है. दरअसल केरल हाईकोर्ट ने सीबीएसई को एक छात्र के लिए दोबारा परीक्षा करवाने का आदेश दिया है. आरोप है कि केरल की रहने वाली एक छात्रा को गणित की परीक्षा के दिन पिछले साल का पेपर दे दिया गया था, जिसके बाद छात्रा ने हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी.

टीओआई के अनुसार, कोर्ट का कहना है कि दोबारा परीक्षा का आयोजन दूसरे छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होने से पहले तक किया जाना चाहिए. बता दें कि यह याचिका कोटयम की अनीया सलीम ने दायर की थी. याचिका के अनुसार अमीया ने 28 मार्च को आयोजित हुई गणित की परीक्षा में सभी सवालों के जवाब दिए थे.

Advertisement

CBSE: मास्टरमाइंड बोला- छात्रों की मदद के लिए पेपर लीक किया, नहीं लिए पैसे

छात्रा के अनुसार परीक्षा के बाद जब वो अन्य बच्चों के साथ पेपर को लेकर चर्चा कर रही थी, तो पता चला कि उसका पेपर अन्य बच्चों के पेपर से अलग है. उसके बाद अमीया और उसके घरवालों ने सीबीएसई चेयरमैन और रिजनल ऑफिसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. याचिका में आरोप है कि बोर्ड की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई और ना ही कोई कार्रवाई की गई.

CBSE पेपर लीक: स्कूल प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर सकती है पुलिस

बता दें कि अमीया सलीम के शिक्षकों को जब पता चला कि छात्रा को 2016 का प्रश्न पत्र वितरित हो गया तो उन्होंने तुरंत कोट्टायम जिले के वाडावथूर में परीक्षा केंद्र को सूचित किया था. गौरतलब है कि सीबीएसई ने 12 मार्च से परीक्षा का आयोजन शुरू किया था और 28 मार्च को गणित का पेपर था. गणित के पेपर को लीक के चलते रद्द भी कर दिया था, लेकिन बाद में बोर्ड ने दोबारा परीक्षा नहीं करवाने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement