उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शिक्षा से जुड़े एक समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि देश तथा प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की सख्त जरूरत है.
उन्होंने कहा कि आज देश तथा प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की जरूरत है. भारत को विश्व में चारों ओर युवाओं का देश कहा जा रहा है. 2030 तक यह दुनिया का सबसे बड़ा युवाओं का देश होगा.
उन्होंने कहा, "हमें युवा शक्ति को अच्छे कामों में लगाना होगा, अन्यथा देश की हालत वही होगी जो इस समय प्रदेश की है. युवाओं को अच्छे कामों में लगाने के लिए हमें शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की जरूरत है. नहीं तो देश व प्रदेश में अपराध बढ़ेंगे."
साथ ही समारोह में छात्रों से कठिन परिश्रम करने की नसीहत भी दी.