अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की नई किताब 'What Happened' , 12 सितंबर 2017 को पब्लिश हो चुकी हैं.
लेकिन एक शॉपिंग वेबसाइट ने उनकी नई किताब की 900 से ज्यादा ऑनलाइन रिव्यू डिलीट कर दिए. यह कदम उस वक्त उठाया गया, जब प्रकाशकों को लगा कि पाठकों ने वास्तव में किताब पढ़ी ही नहीं है और बिना पढ़े ही किताब का रिव्यू कर रह हैं.
Engineers Day: इन्होंने बिना सीमेंट के बना डाला 'कृष्णा राजा सागर बांध', जानें कैसे
किताब की बिक्री 12 सितंबर से ही शुरू हो गई थी और उसी दिन 500 से ज्यादा ऑनलाइन रिव्यू भी हो चुके थे. किताब की औसत रेटिंग 5 स्टार हैं.
'दूरदर्शन' जिससे भारत में शुरू होता है टेलीविजन का इतिहास
बतादें कि किताब की 14 सितंबर तक 1,600 से ज्यादा ऑनलाइन रिव्यू हो चुके हैं, जिनमें से ज्यादाकर लोग किताब की बजाय हिलेरी की आलोचना या प्रशंसा करने वाले थे.