मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज के इंटर्न के लिए खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने राज्य के तीन मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज के इंटर्न का मानदेय आठ हजार से बढाकर 10 हजार रूपये करने का फैसला किया है.
जिन कॉलेजों के मानदेय बढ़ाए गए हैं उनमें इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (शिमला), डाक्टर राजिंदर प्रसाद राजकीय मेडिकल कालेज (टांडा) और दंत चिकित्सालय, शिमला के इंटर्न का शामिल हैं. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में यहां कैबिनेट की बैठक में डाक्टरों के लिए चार स्तरीय वेतनमान शुरू करने के लिए आरकेएस सेवा पर गौर करने का भी फैसला किया गया.
इनपुट: भाषा