आज देशभर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. साल 1949 में 14 सितंबर के दिन ही हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था. तभी से ये दिन मनाने की परंपरा शुरू हो गई. ऐसे में हिंदी दिवस के मौके पर हर कोई अपना हिंदी प्रेम सोशल मीडिया पर दिखा रहा है. इसी मौके पर अहमदाबाद पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे हार्दिक पटेल ने भी ट्विटर के जरिए अपना हिंदी प्रेम जाहिर किया है. और लिखा:-
'हिंदी दिवस पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. हिंदी एक समृद्ध भाषा है एवं इसमें अभिव्यक्ति की अपार क्षमता है. हम अन्य भाषाओं के साथ हिंदी को इतना समर्थ बनाएं कि उसका हर क्षेत्र में उपयोग बढ़ सके.
#हिंदी_दिवस पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।#हिंदी एक समृद्ध भाषा है एवं इसमें अभिव्यक्ति की अपार क्षमता है।
हम अन्य भाषाओं के साथ हिंदी को इतना समर्थ बनाएं कि उसका हर क्षेत्र में उपयोग बढ़ सके।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 14, 2018Advertisement
आपको बता दें, पाटीदारों को आरक्षण, किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर पिछले 19 दिनों तक वह अनशन पर बैठे थे और बुधवार (12 सितंबर) को ही उन्होंने नारियल पानी पीकर अनशन खत्म किया है.
हिंदी दिवस के मौके पर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने हिंदी भाषा को सरल और सुबोध बताते हुए लिखा- अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- सरल है, सुबोध है, सुंदर अभिव्यक्ति है हिन्दी ही सभ्यता, हिन्दी ही संस्कृति है. सभी देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
सरल है, सुबोध है, सुंदर अभिव्यक्ति है
हिन्दी ही सभ्यता, हिन्दी ही संस्कृति है |
सभी देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।#हिंदी_दिवस pic.twitter.com/M5hlrfBB0f
— Vijender Singh (@boxervijender) September 14, 2018
मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मिनिस्टर प्रकाश जावेड़ेकर ने भी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी.
सभी देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।#हिंदीदिवस pic.twitter.com/09WhVRNc8a
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 14, 2018
कुमार विश्वास ने भी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कैसे ये भाषा 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के दिलों को स्पर्श करती है.
देखें- लोगों ने क्या- क्या लिखा है हिंदी दिवस पर...सौ करोड़ से ज़्यादा लोगों को स्पर्श करने वाली हृदय-भाषा 'हिन्दी' के उत्सव, हिन्दी दिवस की बहुत शुभकामनाऐं ❤️🙏 pic.twitter.com/iANCW6scPB
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 14, 2018
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।
* जिस देश में हिंदी के लिए 2 दबाना पड़ता हैं ;
* 90% लोग अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं ;
उस देश के वासियों को हिंदी - दिवस की शुभकामनाएं !! #HindiDiwas @manakgupta https://t.co/cIM2pseEmD
— Prabhakar Mishra (@PMishra_Journo) September 14, 2018
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं | हिंदी और भारतीय भाषाओं में संवाद को प्रोत्साहित करें। #HindiDiwas #हिंदीदिवस #हिंदी
— A₹un S₹ivastava (@ArunSri786) September 14, 2018
#हिंदी_दिवस#HindiDiwas #HindiDiwas2018 pic.twitter.com/QRckwmceUy
— पड़ोस वाली आंटी (@padoswaliaunty) September 14, 2018
हिंदी मीडियम वालो को "हिंदी दिवस" की बधाई,
इंग्लिश मीडियम वालो को भी "hindi_divas" की बधाई।।#हिंदी_दिवस #HindiDiwas #HindiDiwas2018 #HindiDivas #Hindi
— sunil sahu linga (@Linga_Sunil) September 14, 2018Advertisement
सिनेमा के साथ हिंदी की ये सुरीली कहानी आखिर किन-किन मोड़ों से गुजरती है, ये उतना ही दिलचस्प है, जितना हिंदी सिनेमा और इसके साथ बलखाती हिंदी.
— Deepak Dobhal (@DKDobhal) September 14, 2018
अनपढ़ लोगो की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई हैं साहब
वरना पढ़े हुए कुछ लोग तो #राम_राम बोलने में भी शरमाते हैं#हिन्दी_दिवस #HindiDiwas
— अर्जून प्रजापति (@arjunboxer___61) September 14, 2018