scorecardresearch
 

क्या आप बोल सकते हैं हिंदी के ये टंग ट्विस्‍टर

हिंदी दिवस के मौके पर हम हिंदी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टंग ट्विस्टर लेकर आए हैं. जरा बोलकर देखें कि बचपन वाली यह सफाई अभी तक अाप में है या फिर भाषा पर गुमान करने वाले अपने किसी दोस्त को इनके जरिए चैलेंज भी कर सकते हैं.

Advertisement
X
Students
Students

हिंदी जितनी हमारी संस्कृति से जुड़ी है, उतनी ही मस्ती से भी. अगर कुछ टंग ट्विस्टर हमने बचपन में नहीं आजमाए होते, तो दोस्तों में धाक कैसे जमती. कोई भी जब अपनी शेखी बघारता दिखता था, तो उसको इसी धागे में लपेट लेते थे.
हिंदी दिवस के मौके पर हम हिंदी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टंग ट्विस्टर लेकर आए हैं. जरा बोलकर देखें कि बचपन वाली यह सफाई अभी तक अाप में है या फिर भाषा पर गुमान करने वाले अपने किसी दोस्त को इनके जरिए चैलेंज भी कर सकते हैं.

Advertisement

1. खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह.

2. कच्‍चा पापड़, पक्‍का पापड़

3. पीतल के पतीले में पपीता पीला-पीला

4. ऊंचा ऊंट, ऊंट की पीठ ऊंची, ऊंची पूंछ ऊंट की.

5. दुबे दुबई में डूब गए

6. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझना है.

7. जो हंसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हंसेगा

8. फासले का फासला

9. डाली डाली पर नजर डाली, किसी ने बुरी डाली, किसी ने अच्‍छी डाली, जिस डाली पर मैंने नजर डाली वो डाली किसी ने तोड़ डाली.

10. पके पेड़ का पका पपीता

Advertisement
Advertisement