scorecardresearch
 

चीनी और स्पेनिश भाषा से ज्यादा ग्लोबल है हमारी हिंदी

हिंदी भाषा के नॉन-नेटिव स्पीकर्स स्पेनिश और चीनी भाषा के नॉन-नेटिव स्पीकर्स से ज्यादा हैं.

Advertisement
X
Hindi Language
Hindi Language

हिंदी भाषा की लोकप्रियता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यह चीनी और स्पेनिश भाषा की अपेक्षा ज्यादा ग्लोबल है.

Advertisement

दरअसल एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक नॉन-नेटिव हिंदी बोलने वाले लोगों की संख्या चीनी और स्पेनिश बोलने वाले नॉन-नेटिव की अपेक्षा ज्यादा है. वहीं, हिंदी भाषी लोगों की अपेक्षा चीनी भाषा बोलने वालों की संख्या इस दुनिया में ज्यादा है.

दुनिया में अंग्रेजी भाषा बोलने वालों की कुल संख्या 1,500 मिलियन है लेकिन उसके नेटिव स्पीकर सिर्फ 375 मिलियन हैं. हिंदी भाषा के नेटिव स्पीकर 460 मिलियन हैं जबकि देश या विदेश में हिंदी बोलने वालों की कुल संख्या 650 मिलियन है. 29 फीसदी हिंदी बोलने वाले लोग नॉन नेटिव हैं.

Advertisement
Advertisement