हिंदी भाषा की लोकप्रियता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यह चीनी और स्पेनिश भाषा की अपेक्षा ज्यादा ग्लोबल है.
दरअसल एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक नॉन-नेटिव हिंदी बोलने वाले लोगों की संख्या चीनी और स्पेनिश बोलने वाले नॉन-नेटिव की अपेक्षा ज्यादा है. वहीं, हिंदी भाषी लोगों की अपेक्षा चीनी भाषा बोलने वालों की संख्या इस दुनिया में ज्यादा है.
दुनिया में अंग्रेजी भाषा बोलने वालों की कुल संख्या 1,500 मिलियन है लेकिन उसके नेटिव स्पीकर सिर्फ 375 मिलियन हैं. हिंदी भाषा के नेटिव स्पीकर 460 मिलियन हैं जबकि देश या विदेश में हिंदी बोलने वालों की कुल संख्या 650 मिलियन है. 29 फीसदी हिंदी बोलने वाले लोग नॉन नेटिव हैं.