scorecardresearch
 

अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाएगी हिंदी

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मोन्टाना अगले सेशन से अपने स्टूडेंट्स को हिंदी भाषा पढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए भारत से फुलब्राइट टीचर्स पढ़ाने के लिए जाएंगे.

Advertisement
X
University of Montana
University of Montana

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मोन्टाना अगले सेशन से अपने स्टूडेंट्स को हिंदी भाषा पढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए भारत से फुलब्राइट टीचर्स पढ़ाने के लिए जाएंगे.

Advertisement

साल 2015-16 सेशन से यूनिवर्सिटी के दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशियाई स्टडी प्रोग्राम के तहत फुलब्राइट टीचर्स गौरव मिश्रा स्टूडेंट्स को हिंदी भाषा पढाएंगे.

उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले मिश्रा अगस्त में प्राइमरी हिंदी को पढ़ाने के लिए यहां आएंगे.

यूएम लिबरल स्ट्डीज की प्रोफेसर रूथ वनीता ने कहा कि यह एक दुर्लभ सम्मान और बड़ी उपलब्धि है क्योंकि देश के केवल चार यूनिवर्सिटी में हिंदी टीचर्स नियुक्त किए गए हैं. यूनिवर्सिटी हिंदी भाषा को एक नियमित शैक्षणिक विषय बनाने की भी कोशिश करेगी. हिंदी भाषा पूरी तरह ध्वनियों पर आधारित भाषा है जिसका मतलब है कि यह ठीक उसी तरह लिखी जाती है जैसी बोली जाती है. प्रत्येक अक्षर की एक ध्वनि है.
- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement