धर्म के नाम पर जहां देश में एक ओर सियासत चरम पर वहीं सतीश ने अजान की प्रतियोगिता में अव्वल आकर मिसाल कायम कर दी है. यही नहीं उन लोगों को एक बड़ा संदेश दिया है जो धर्म के नाम पर रोटियां सेंक रहे हैं.
कौन है सतीश :
महाराष्ट्र के सोलापूर जिले के तालुका गांव में रहने वाला सतीश अशोक घोडके चौथी क्लास में पढ़ता है. सतीश के घर के पास मंदिर और मस्जिद दोनों हैं. वह रोजाना वहां अजान को सुनता था. यहीं से अजान को सीखने की दिलचस्पी उसमें आई.
आपको बता दें कि एक सामाजिक संगठन ने सतीश के गांव में अजान की प्रतियोगिता कराई थी. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस परीक्षा में 300 मुस्लिम बच्चों ने हिस्सा लिया. जिन्हें हराकर उसने सभी का दिल जीत लिया.
पूरा गांव बन गया मुरीद :
आज पूरे गांव का आलम यह है कि जब सतीश ने अजान पढ़नी शुरू की तो वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध रह गए. बेशक वह हिंदू समाज का है लेकिन इस बात को पूरे गांव ने भुलाकर उसके हुनर की दिल खोलकर प्रशंसा की.