एकेडमिक क्षेत्र में उम्दा काम करने के लिए गलगोटिया यूनिवर्सिटी को नेशनल मेक इन इंडिया कॉनक्लेव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया.
इस अवॉर्ड समारोह में कई वरिष्ठ मंत्रियों और जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. यहां मेक इन इंडिया की मूल अवधारणा के तहत भारत में विश्वस्तरीय स्किल्ड मैनपावर के विकास में योगदान के लिए गलगोटिया यूनिवर्सिटी को देश के बेहतरीन शिक्षा संस्थानों में से एक बताया गया.
समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'देश में रोजगार बढाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत किया जा रहा है. हम हर तरह से तैयार हैं और हमारा विश्वास है कि अर्थव्यवस्था बेहतर और मजबूत बनेगी.
इन नेताओं की पढ़ाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भविष्य में भारत की तरक्की ऐसी होनी चाहिए कि एजुकेशन सिस्टम में ही इनोवेशन जुड़ जाए और 'ब्रेन ड्रेन' कोई पुरानी बात हो जाए.
सम्मान के बाद गलगोटिया यूनिवर्सिटी के चांसलर सुनील गलगोटिया ने इस अवॉर्ड का श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के शिक्षा मानकों, शिक्षण, विदेशों की टॉप यूनिवर्सिटीज के साथ करार, काबिल फैकल्टी और इंडस्ट्री से जुड़ाव को दिया. उन्होंने कहा कि नॉलेज क्रिएशन में गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने जो महारथ हासिल की, उसमें सबसे बड़ा योगदान आईबीएम जैसी बड़ी आईटी कंपनियों और विदेशों की यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड और गॉथ यूनिवर्सिटी जैसे शिक्षण संस्थानों के साथ साझा कार्यक्रमों का है, जिनके जरिए इमर्जिंग टेक्नॉलजी में शानदार प्रोग्राम्स का तैयार किए गए.
उन्होंने यह भी बताया कि हर साल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को 120 कंपनियों में बेहतरीन प्लेसमेंट इसलिए मिल जाता है, क्योंकि इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए स्किल डेवलपमेंट पर खासा जोर दिया जाता है.