नॉर्थ ईस्ट से दिल्ली यूनिवर्सिटी आने वाले स्टूडेंट्स की सुविधा को देखते हुए सरकार ने हॉस्टल बनाने का फैसला किया है. ये हॉस्टल दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में बनेगा.
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि साउथ दिल्ली के रामानुजन कॉलेज में नॉर्थ ईस्ट से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा. कॉलेज का दौरा करने के बाद सिंह ने कहा कि 40 करोड़ रूपए की लगात से बनने वाले इस हॉस्टल में 250 स्टूडेंट्स रह सकेंगे. यह चार मंजिला बिल्डिंग होगी.
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में नॉर्थ ईस्ट के स्टूडेंट्स के लिए 210 कमरों वाला हॉस्टल बनाने को भी केन्द्रीय मंत्री ने मंजूरी दी थी.
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि सरकार दिल्ली में रहकर आईएएस और दूसरे एग्जाम्स की तैयारी कर रहे नॉर्थ ईस्ट के छात्रों के लिए कोचिंग सेन्टर शुरू करने पर विचार कर रही है.
इनपुट भाषा से