scorecardresearch
 

ऐसे बना जा सकता है वित्त मंत्री...

देश के 25 वित्त मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता पर गौर करके हम जान सकते हैं कि आखिर कैसे बन सकते हैं वित्त मंत्री...

Advertisement
X
आप भी बन सकते हैं वित्त मंत्री
आप भी बन सकते हैं वित्त मंत्री

Advertisement

देश के 25 वित्त मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता पर गौर करके हम जान सकते हैं कि आखिर कैसे बन सकते हैं वित्त मंत्री...

लॉ की डिग्री काफी जरूरी है
25 में से 11 वित्त मंत्रियों के पास लॉ की डिग्री हैं. जिनमें आर के शनमुखम चेट्टी, जवाहर लाल नेहरु, सचिंद्र चौधरी, पी चिदंबरम, सुब्रमण्यम, चरण सिंह, आर वेंकटरमण, प्रणव मुखर्जी, वी पी सिंह, एनडी तिवारी और अरुण जेटली के नाम शामिल हैं.

फाइनेंशियल डिग्री भी
25 में से 8 वित्त मंत्रियों के पास इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में डिग्री है. इनमें आर के शनमुखम चेट्टी, जॉन मथाई, टी टी कृष्णामचारी, हरीभाऊ एम पटेल, एम वेंकटरमण, मनमोहन सिंह, इंद्र कुमार गुजराल और अरुण जेटली के नाम शामिल हैं.

राजनीतिक विज्ञान से भी फायदा:
यशवंतराव चव्हाण, प्रणब मुखर्जी, एन डी तिवारी और यशवंत सिन्हा 4 ऐसे वित्त मंत्री हैं जो पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट हैं.

Advertisement

विदेश में शिक्षा:
मनमोहन सिंह सहित 25 में से 6 वित्त मंत्री ऐसे हैं जिन्होंने विदेश में पढ़ाई की है. इनमें सी डी देशमुख, जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम के नाम शामिल हैं.

नौकरशाहों को भी मौका:
यशवंतराव चव्हाण, मोरारजी देसाई, यशवंत सिन्हा और मनमोहन सिंह 4 ऐसे वित्त मंत्री सिविल सर्विस वाले बैकग्राउंड से आए हैं.

तमिलनाडु से हैं ये वित्‍तमंत्री:
आर के शनमुखम चेट्टी, जॉन मथाई, टी टी कृष्णामचारी, चिदंबरम सुब्रमण्यम, आर वेंकटरमण और पी चिंदबरम.

उत्तर प्रदेश से हैं ये वित्‍तमंत्री:
जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, चरण सिंह , हेमवंती नंदन बहूगुणा, वी पी सिंह और एन डी तिवारी.

सौजन्य: NewsFlicks

Advertisement
Advertisement