scorecardresearch
 

बिना कोर्स किए ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना, करना होगा ये काम

आजकल अंग्रेजी बोलना आवश्यकताओं में शामिल हो गया है और यह सीखना भी बहुत आवश्यक है. अगर आप अंग्रेजी नहीं बोल बाते हैं, तो आप बिना किसी कोर्स के भी अपनी दिक्कत को दूर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

आजकल अंग्रेजी बोलना आवश्यकताओं में शामिल हो गया है और यह सीखना भी बहुत आवश्यक है. अगर आप अंग्रेजी नहीं बोल बाते हैं, तो आप बिना किसी कोर्स के भी अपनी दिक्कत को दूर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास प्रयास करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप ये टिप्स अपनाकर आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं.

सुनें की आदत डालें- किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसके माहौल में जाना आवश्यक है. इसलिए अंग्रेजी सीखने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा अंग्रेजी के माहौल में रहना जरूरी है और आप अधिक से अधिक अंग्रेजी सुनें. इसके लिए आप मूवी, गाने, स्पीच आदि का सहारा ले सकते हैं. लेकिन इस वक्त आपको पूरा सेनटेंस समझने की जरूरत नहीं है और आप सिर्फ बोलने का तरीका सीखें.

हर रोज करें ये 5 काम, जल्द ही आप भी करने लगेंगे अंग्रेजी में बात

Advertisement

ट्रांसलेट ना करें- जब भी आप किसी से अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करें तो सामने वाले की बात को ट्रांसलेट करने की कोशिश ना करें. साथ ही अपनी बात को भी हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने बात ना करें.

बच्चों की तरह सीखें- जिस तरह एक बच्चा बड़ा होता है तो कोई भाषा सीखने की कोशिश करता है, ठीक उसी तरह ही आपको भी अंग्रेजी सीखनी होगी. आपको  सोचना भी अंग्रेजी में ही होगा, ऐसा करके ही आप आसानी से अंग्रेजी सीख सकेंगे.

जरूर करें ये काम, जल्द सीख जाएंगे फर्राटेदार अंग्रेजी

प्रेक्टिस करें- अंग्रेजी बोलना के सबसे सही तरीका है कि आप ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करें. इसके लिए आप जितना ज्यादा हो उतना ज्यादा बोलना चाहिए. आप अकेले भी इसकी प्रेक्टिस कर सकते हैं. इसके लिए आपको जोर-जोर से बोलना होगा और कभी भी इसे मन में बोलने की कोशिश ना करें.

वाक्य ना बनाएं- कई छात्र वॉकेबलरी सीखते हैं और एक उचित वाक्य बनाने के लिए कई शब्द जोड़ करने का प्रयास करते है. कुछ लोगों को कितने शब्द पता होते हैं, लेकिन वे उचित वाक्य नहीं बना पाते. इसका कारण यह है कि उन्होंने वाक्यांशों का अध्ययन नहीं किया.

Advertisement
Advertisement